Col Tyagi suggests opening of Sainik school in Bihang village in Ghaziabad
कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी
Radiance News Service
मुख्यालय राष्ट्रिय सैनिक संस्था , 133 बी मोडल टाउन ईस्ट , गाज़ियाबाद
– आज यहाँ अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतू सुहास , सैनिक स्कूल रेवाड़ी के
प्रबंधक मेजर अविनाश सिंह , हरियाणा के सैनिक स्कूल के श्री अरुण कुमार द्रिवेदी , जवाहर
नवोदय विधालय पिलखुआ के प्रधानाचार्य श्री जगदीश चन्द्र गुप्ता , राष्ट्रिय सैनिक संस्था के
राष्ट्रिय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के निवास स्थान पर आये और ग्राम
बिहंग में सैनिक स्कूल स्थापित करने के बारे में चर्चा की |
कर्नल त्यागी ने रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव जिसमे 100 सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय
लिया गया है , के अंतर्गत कहा की यदि ग्राम बिहंग में सैनिक स्कूल खोलने की अनुमति
मिलती है तो हम इसके लिए अपनी भूमि देने को तैयार हैं |
यधपि वर्तमान में प्राथमिकता पहले से चल रहे स्कूलों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करने को
दी जा रही है फिर भी कर्नल त्यागी के प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए रक्षा
मंत्रालय को भेजा जायेगा |
कर्नल त्यागी ने कहा की हमारा प्रस्ताव है की शहर के बजाय गाँव में सैनिक स्कूल खुलें ताकि
वहां के नौजवानों को फौज में आने का अवसर प्राप्त हो | हमारा यह भी प्रस्ताव है की
सैनिक स्कूल की शिक्षा में सैनिक बनाने के अलावा संविधान की धारा 51 ऐ में दिए गए 11
कर्तव्य भी शामिल हों ताकि हम कच्ची उम्र के विधार्थी को एक अच्छा नागरिक भी बना सकें |