img

बहुत जरूरी है उच्च शिक्षा में नवीन तकनीकों का समावेश: प्रो योगेश सिंह

 

एआर व वीआर तकनीक को लेकर भास्कराचार्य कॉलेज एवं नव तत्व एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू


  

उच्च शिक्षा में ऑगमेंटेड रियलिटी (एआरएवं वर्चुअल रियलिटी (वीआरतकनीक के समावेश को लेकर भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेस एवं नव तत्व एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड के बीच मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो योगेश सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में नवीन तकनीकों का समावेश बहुत जरूरी है। कुलपति ने भास्कराचार्य कॉलेज द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।

 

इस अवसर पर कुलपति ने स्वयं इन नवीन तकनीकों का उपयोग भी करके देखा। प्रो योगेश सिंह ने सभी कॉलेजों से आह्वान किया कि वे एआर एवं वीआर जैसी नवीनतम तकनीकों का शिक्षण में जरूर उपयोग करें।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो बलराम पाणी उपस्थित रहे। उन्होंने भास्कराचार्य कॉलेज के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसी और नवीन तकनीकों के विकास पर भी ज़ोर दिया।

 

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे नव तत्व एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर डायरेक्टर राजीव द्विवेदी ने आशा जताई की इस तकनीक का उपयोग विद्यार्थियों  के लिए लाभकारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेस के साथ भविष्य में भी ऐसी और तकनीकों के विकास का आश्वासन दिलाया।

कार्यक्रम के अंत में भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज के प्रिंसिपल प्रोअवनीश मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कुलपति के महाविद्यालय आगमन पर धन्यवाद दिया। प्रोअवनीश मित्तल ने बताया कि भास्कराचार्य कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज है जहां एआर एवं वीआर तकनीक का उपयोग शिक्षण में होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज का प्रयास है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा संसाधनों को हर विद्यार्थी तक पहुँचाना सुगम हो।

 

कार्यक्रम के पश्चात कुलपति ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से भेंट की। विदित रहे कि हाल ही में भास्कराचार्य कॉलेज ने 4 में से 3.6 अंक अर्जित कर राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैकसे ए प्लस प्लस ग्रेड की मान्यता प्राप्त की है और एन आई आर एफ ऑल इंडिया कॉलेज रैंकिंग में 22वां स्थान प्राप्त किया है।

 

इस अवसर पर नव तत्व एडुकेयर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से डॉ हेमंत ने नवीन तकनीक का लाइव डेमो सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के संचालक मंडल अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम और कोषाध्यक्ष प्रो. मुकेश मेह्लावत सहित 15 अन्य कॉलेजों के प्रिंसिपल, प्रो. उमा चौधरी (नैक कॉर्डिनेटर), प्रो. सिद्धार्थ सिरोही (नैक को-कॉर्डिनेटरऔर प्रो. इरम राव (आई क्यू ए सी कन्वीनरभी उपस्थित रहे।